Translate

Tuesday, May 23, 2017

यातायात सिपाही को गाड़ी हटवाना पडा महंगा

यातायात सिपाही को गाड़ी हटवाना पडा महंगा

उन्नाव।। सड़क पर खड़ी कार से जाम के हालात बनते देख कार सवार लोगों को टोकना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ गया। कार सवारों ने बीच चौराहा पर सिपाही से मारपीट ही नहीं की वर्दी तक फाड़ दी। सिपाही को पिटता देख होमगार्ड उसे बचाने पहुंचा तो उसे भी धकियाकर भगा दिया। पुलिस को सूचना दिए जाने और उसके मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित सिपाही ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है । घटना सोमवार दोपहर की है। शहर के छोटा चौराहा पर एक बुक डिपो के पास कानपुर रजिस्ट्रेशन नंबर की वैगनआर कार खड़ी थी। कार खड़ा होने से जाम के हालात बन गए। जाम लगता देख वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही राजवीर कार के पास पहुंचा और उसे हटाने के लिए आवाज दी। कार सवार हेकड़ी में आए और अपशब्द बोलने लगे। सिपाही के पलटवार करने पर गाली गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। संख्या में अधिक होने से कार सवार लोगों ने सिपाही को जमकर पीटा और वर्दी फाड़ दी। मारपीट होता देख होमगार्ड विनोद कुमार और सुरेंद्र पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। अभी कुछ बोलते कार सवारों ने दोनों को धक्का देकर दूर कर दिया। होमगार्ड फोन मिला घटना की जानकारी पुलिस को देते आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ट्रैफिक सिपाही ने कार नंबर यूपी 78 डीएम 0550 के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी नेहा पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: