Translate

Wednesday, May 24, 2017

रायबरेली। मदरसे की आड़ मे करता चला आ रहा ठगी

रायबरेली। मदरसे की आड़ मे करता चला आ रहा ठगी।
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़)
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी मौजा रूपा मऊ का रहने वाला नफीस नाम का एक व्यक्ति जोकि काफी अरसे से मदरसे के नाम पर करता चला आ रहा है लोगों से ठगी बताते चलें कि मौजा रुपा मऊ का रहने वाला नफीस कई गांव में मदरसे के नाम की रसीद छपवाकर लोगों से पैसा वसूलता चला आ रहा है जिसने की खालिसपुर चाहत का पुरवा हिंगा का पुरवा महमदपुर आदि गांवों में जाकर मदरसे के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं तथा आपस में मिलकर बांट कर रफूचक्कर कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते हैं नफीस का बेटा मोहम्मद अनीस वह मोहम्मद अमीन जो की मदरसे वह मस्जिद की फोटो खींचकर दूसरों दूसरों को देकर वसूली करवाता हैं जिसमें अच्छी रकम आ जाती है इसका कोई रजिस्ट्रेशन मदरसे का नहीं है कई बार हसन नाम के प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र थाना व डीएम को देकर अवगत कराया उसके बावजूद भी नफीस व उसके साथ के लोगों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही भी नहीं की गई

No comments: