Translate

Wednesday, May 24, 2017

ओवरलोडिंग बना यात्रियों कि जान की आफत

ओवरलोडिंग बना यात्रियों कि जान की आफत

उन्नाव।। यात्रियों से खचाखच भरी मिनी बस चालक की लापरवाही से हरदोई-उन्नाव मार्ग पर पलट कर खड्ड में चली गयी। हादसे में बस सवार करीब 24 यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। छह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शेष निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। चाहत ट्रांसपोर्ट की मिनी डग्गामार बस मंगलवार को उन्नाव से क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाकर संडीला जा रही थी। बस मांखी के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चेतानखेड़ा गांव के समीप पहुंची तो चालक ने यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए तेज रफ्तार के साथ आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी बीच बस का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू हो सड़क किनारे खंती में पलट गयी। बस पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। दुर्घटना देख राहगीरों और ग्रामीणों ने आनन फानन 100 नंबर पर सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों के अनुसार बस में लगभग 40 यात्री थे। जिसमें 24 लोग घायल हो हुए। गंभीर रूप से घायल सलीम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मनगल बाजार सफीपुर, परवीन पुत्री शमशेर अली, अली हैदर पुत्र मो. सलीम निवासी कानपुर समेत अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: