Translate

Wednesday, May 17, 2017

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर/अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।अध्यक्ष जिला पंचायत श्री यादव ने सिंचाई विभाग से कहा कि उनके द्वारा जिन-जिन नहरो की सफाई कराई जाये उसकी सूची हमे उपलब्ध करायें। जिससे उन कार्यो का सत्यापन सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, किसानो आदि से कराई जा सके। बैठक में उन्होंने बताया कि जिले की छोटी बड़ी ऐसी 32 नहरे है जिनमें पानी नही आ रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर को निर्देश दिये कि वह नहरो के छोर तक पानी अवश्य भिजवायें। कई नहरो की सफाई होने और पानी पहुंचने की जानकारी देने पर किसानो द्वारा बताया गया कि उनकी नहरो में पानी नही पहुंचा। ददरौल की कई नहरो में सफाई न होने पर उसमें सफाई कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने यह  भी  कहा कि नहरो के चलने के रोस्टर की जानकारी सभी किसानो को दी जाये। जिससे उन्हें जानकारी रहे कि उनकी क्षेत्र की नहर में कब पानी आयेगा। राजकीय नलकूप की चर्चा करते हुये अध्यक्ष जिला पंचायत श्री यादव ने निर्देश दिये कि विकास खण्डवार जितने नलकूप लगे है उनसबकी सूची किसानो को भी दी जाये। जिससे नलकूपो के संचालन व बन्द होने की जानकारी किसान अपने स्तर से कर लें। नलकूप विभाग द्वारा नलकूपो के खराब होने व सही होने की जो जानकारी दी जाती है उसमें काफी गलत सूचनायें होती है। उन्होंने कहा कि किसानो को सिंचाई असुविधा न हो। इसपर सभी विभाग ध्यान दें। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नहरों की सफाई हेतु हर 4 किलो मीटर पर एक-एक गांव के 10-10 ग्रामीण स्तर के सम्म्रान्त किसानो, नागरिको की समिति बनाते हुये यह सत्यापन कराया जायेगा कि सम्बन्धित नहर का वास्तव में नहर विभाग द्वारा सफाई कराई गई है अथवा नही। उनके हस्ताक्षरयुक्त सत्यापन करने के बाद ही माना जायेगा कि नहर की सफाई हुई है। उन्होंने किसानो से कहा कि वह भी इस कार्य पर नजर रखे। नहरो की कटिंग के विषय में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर नहर ज्यादा काटी जाती है। वहां होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जायेगी तथा डायल-100 का वाहन भी रात्रि को खड़ा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गलत कुलावा लगाने वालो को पेट्रोलिग कर पकड़ते हुये कार्यवाही करें। नहर विभाग इस ढ़ग से कार्य करे कि किसानो को परेशानी न हो। नलकूपों पर तैनात आपरेटरो के विषय में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नगर को निर्देश दिये कि उनके मोबाइल नम्बर कलेक्ट्रेट शिकायत नियंत्रण कक्ष को दे दें। जिससे उनकी उपस्थिति का सत्यापन किया जा सकें।बैठक में अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर ने बैठक की कार्यवाही के विषय में अवगत कराया। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों सहित किसान सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

No comments: