तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज विभिन्न विभागो द्वारा चयनित पात्र लाभार्थियों, किसानो को लाभान्वित करते हुये समापन हुआ
शाहजहाँपुर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खण्ड ददरौल में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज विभिन्न विभागो द्वारा चयनित पात्र लाभार्थियों, किसानो को लाभान्वित करते हुये समापन हुआ।उक्त समापन समारोह में 28 किसानो को बीज के मिनी किट, 25 दिव्यांगो को व्हीलचेयर, देते हुये प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की अन्त्योदय विचार धारा निश्चय ही समाज के विकास के लिये कारगर होगी। उन्होंने कहा कि जब समाज का सबसे गरीब व्यक्ति को शासन की विभिन्न योजनाओं मंे लाभान्वित करते हुये उसका उत्थान किया जायेगा तो निश्चय ही विकास की किरण प्रस्पुतित होगी। उन्होंने कहा कि आवास योजना, भूमि का पट्टा, राशनकार्ड, रोजगार परक पेंशन योजना आदि के द्वारा जब गरीब को ऊपर उठाने के लिये कार्य होते रहेगें तो निश्चय ही पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की अन्त्योदय विचार धारा के हम पोषक होगें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज गांवो में आपसी भाईचारा और सौहार्द की कमी होती जा रही है। आखिर इसका क्या कारण है इसपर ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को सोचना होगा। गांवो का उत्थान गुटबाजी से नही सामज्स्य से होगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि पूरा गांव उनका है और गांव के सभी लोग उनके है। इसलिये गांवों के सामूहिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस तीन दिवसीय मेले में विभिन्न विभागो द्वारा 3200 पात्र लोगो/किसानो को मौके पर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 356 किसानो को कृषि जानकारी, 28 किसानो को मिनी किट वितरण, 50 किसानो का पंजीकरण करते हुये राष्ट्रीय हरित नियमो की जानकारी दी गई। उसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 209 मरीजो की जांचकर उनको दवा का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 56 किसानो एवं पशुपालको को दुधारू पशुओं से सम्बन्धित जानकारी देते हुये लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 76 पात्र लोगो को विभिन्न पेंशन व अन्य में आनलाईन आवेदन कराया गया। 47 दिव्यांगजनो को आवेदन फार्म भरवाये गये तथा 25 विकंलागो को व्हीलचेयर वितरित की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 24 लाभार्थियों को, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 24 लाभार्थियों को, प्रोबेशन विभाग द्वारा 30 लाभार्थियों के आनलाईन फार्म भरवाते हुये उन्हें लाभान्वित किया गया। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा लगाई गई स्टाल पर 137 युवको को जानकारी प्राप्त कराते हुये 32 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण कराया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा पोषाहार, हौसला पोषण के अन्र्तगत 151 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। दुग्धसंघ द्वारा 380 किसानो को दुग्ध समितियों पशुआहार एवं दुग्ध उत्पादन की जानकारी दी गई। विनोबा सेवा आश्रम द्वारा 110 किसानो का पंजीकरण कराते हुये जैविक खाद बर्मी कपोस्ट के बारे में जानकारी दी गई। सेवा योजन विभाग द्वारा बेरोजगारो के पंजीकरण की भी कार्यवाही की गई। श्रम विभाग द्वारा 42 श्रमिको का मौके पर पंजीकरण करते हुये अन्य श्रमिको को श्रम विभाग की योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 250 लोगो को प्रधानमंत्री आवास एन0आर0एल0एम0 के समूहो के विषय में लाभान्वित होने की जानकारी दी गई। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 62 किसानो को संचालित सिंचाई योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुये लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उक्त अन्त्योदय मेले एवं प्रदर्शनी में काफी लोगो ने सरकारी योजनाओं की जानकारी करते हुये उसका लाभ लिया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय तथा उनके विचारो दर्शन पर जिला सूचना कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को सैकड़ो लोगो ने अवलोकित करते हुये उनके विचारो से अवगत हुये।समापन समारोह में ब्लाक प्रमुख श्रीमती क्षमा वर्मा ने कहा कि इस विकास खण्ड में लगी यह तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी बड़ी ही सफल रही। क्षेत्र के हजारो लोगो ने शासन की योजनाओं की जानकारी करते हुये लाभान्वित हुये है। उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी सरल, कर्मयोगी और स्पष्टवादी थे। वह अपना काम स्वंय करते थे। उनका विचार था कि अपना काम करने में हमसबको शर्म नही होनी चाहियें। जीवन में यदि अच्छा कार्य किया जायेगा तो निश्चय ही प्रंशसनीय होगा। उन्होंने आये सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि वह गरीबो की सेवा करते हुये गांवो का चैमुखी विकास करें। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजयप्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सहायक श्रमायुक्त ने श्रम विभाग में पंजीकरण कराने एवं श्रमिको की सुविधाओं के विषय में बताया। लीड बैंक मैनेजर बी0एम0गुप्ता ने बैंक खाता खुलवाने, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया। कौशल विकास मिशन के मैनेजर द्वारा विभिन्न ट्रेडस में प्रशिक्षण प्राप्त करने की जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एम्बुलेंस सेवाओं, दीमागी बुखार, लू से बचाव आदि की जानकारी दी। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्र्तगत पात्र तथा अपात्र तथा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान आदि के विषय में विस्तृत रूप से ग्राम प्रधानों एवं किसानो जानकारी दी।इस अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसमें किसानो को कृषि, सहकारिता, एग्रो, पशुपालन, उद्यान, वन, ऊर्जा, मण्डी समिति, नेडा, मत्स्य, बिजली, नलकूप, नहर आदि विभागो के अधिकारियों द्वारा विस्तृत रूप से किसानो को जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर मा0 विधायक ददरौल के प्रतिनिधि श्री अरविन्द कुमार सिंह, उमेश सिंह आदि प्रतिनिधियों सहित ग्राम प्रधानगण, किसान खण्ड विकास अधिकारी, विजय शंकर त्रिपाठी सहित दर्जनो विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment