Translate

Monday, May 29, 2017

जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र  के अन्तर्गत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ मे मानको को ताख पर रखकर विकास कार्यो के कराए जाने की शिकायकतो को अनदेखा कर , जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति की गयी है यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।पेंशन ,आवास , शौचालय आदि मे जमकर मानक के विपरीत कार्य कराया गया है ।सत्यापन के नाम पर खाना पूर्ति ही की जारही है ।मौके पर जाकर सत्यापन नही किया जा रहा है सिर्फ इधर उधर से फोन करके जानकारी कर ली जाती है जिसके चलते सही सत्यापन नही हो पा रहा है । एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी कल्लुआ,पसगवाॅ, नरदी वनकागाॅव,ढढैल ,गनेशापुर,पतवन, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का बिषय हो सकता है ।
दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: