Translate

Wednesday, May 17, 2017

डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई

डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा डेगू एवं चिकिनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागो द्वारा अपेक्षित सहयोग के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त वैक्टर जनित रोगो की रोकथाम के लिये शिक्षा विभाग द्वारा प्रार्थना सभाओं में रोग वाहक मच्छरो के उपयुक्त परिस्थितियों को नगण्य करने हेतु व्यवहारित करनें, विद्यालयों की उपयुक्त सफाई रखने, ई-केयर के माध्यम से एस0एम0एस0 द्वारा डेंगू बचाव का संदेश प्रसारित कराना, छात्र-छात्राओं को पूरी आस्तीनके कपड़े/ड्रेस एवं जूता मोजा पहनने आदि के विषय में बताया जाये। इसी प्रकार सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जल संस्थान आदि विभागो को डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु एक जगह एकत्रित पानी में मच्छर पैदा न होने के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि जनसामान्य से रोग वाहक मच्छरो के उपयुक्त परिस्थितियों को नगण्य करने हेतु व्यवहारित करने, उपयुक्त सफाई रखने की कार्यवाही करने, बहुखण्डी आवासो के स्वामियों को डेंगू रोगवाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय व्यवहारित करने, मलिन बस्तियों में जल संग्रहित करने के व्यवहार को न्यून करनें, मच्छर जनक परिस्थितियां समाप्त करने के लिये उपविधियां (बाइलाॅज) नगर पालिका से प्रख्यापित एवं कड़ाई से क्रियान्यन किये जाने पर विशेष बल दिया उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पाक्षिक कीटनाशक फाॅगिंग कराई जाये।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पचंायत में जल भराव स्थलों को समाप्त करने, नालियों एवं नालो में जल बहाव को अवरोधित न होने देना, ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सक्रिय करने, सिंचाई नालियों का समतलीकरण एवं अनावश्यक जल एकत्रित न होने देने एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी एवं पूर्ण उपचार सुनिश्चित करने, सोते समय मच्छरदानियो का प्रयोग करनें के लिये लोगो को जागरूक करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग, मनोरजन कर विभाग, भारत संचार निगम, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास, नागरिक सुरक्षा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, आवास विकास एंव विकास प्राधिकरण आदि विभागो को डेगू एवं चिकनगुनिया पर प्रभारी नियंत्रण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने कहा कि मच्छरो से होने वाले रोगो से बचाव ही मुख्य आवश्यकता है। मच्छरो को घर, नाली, टंकी, कूलर, पुराने टायर ट्यूब, गमलो आदि में पानी एकत्रित न होने दे। डेगूँ की रोकथाम के लिये सबकी जिम्मेदारी और सबकी भागीदारी है। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक सहित सभी डाक्टर सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

No comments: