Translate

Saturday, May 27, 2017

पाँच शवो के साथ थाने पर दिन भर हुए हंगामे के बाद दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

पाँच शवो के साथ थाने पर दिन भर हुए हंगामे के बाद दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

भरतपुर । राजस्थान के करौली में टोडाभीम के ग्राम खेड़ी मेरेड़ा निबासी दो सगी बहिनों द्वारा दहेज प्रताडऩा से तंग आकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर की गई आत्महत्या के मामले में शुक्रबार को टोडाभीम पुलिस थाने के बाहर पाच शवो के साथ दिन भर चले धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस थाने में रखे शवों को गांव ले जाकर पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया। धरना स्थल खेड़ी मेरेड़ा पहुंचे करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद मंडावर थानाधिकारी बृजेश मीना को लाइन हाजिर एवं महवा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक को एपीओ कर दिया गया। मामले में नामजद आरोपियों को सात दिन में गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि दौसा जिले के मंडावर कस्बे में ट्रेन से कटकर श्रीमती हेमा तथा पपीता की आत्म हत्या के मामले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलाबा लालसोट विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीना, क्षेत्रीय विधायक घनश्याम महर अनेक जनप्रतिनिधियों एवं पंच-पटेलो के साथ टोडाभीम पुलिस थाने के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे थे।यहां यह भी गौरतलब है कि करौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और ग्रामीणों के बीच वार्ता बिफल होने पर दिन में ग्रामीण शवों को पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी पर पुलिस थाने में छोड क़र गांव खेड़ी में धरना जारी रखने की चेतावनी देकर चले गए और वहां धरना जारी रखा।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता भरत पुर राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: