घटना के दौरान मोबाइल नेटवर्क भी कर दिए गए थे लॉक,करीब बीस साल पूर्व इनके पिता का भी मक्खनपुर से हुआ था अपहरण
आज की बड़ी घटना ने करीब बीस साल पहले हुयी घटना की याद दिला दी। वह घटना इन्ही उद्योगपति के पिता उद्यमी सत्यप्रकाश मित्तल उर्फ़ सत्तो लाला के साथ हुयी थी। जिसे कुछ इसी एक्शन में अंजाम दिया गया था। बाद में वे मुक्त होकर आ गए थे। इस घटना की ख़ास बात यह रही की घटना के दौरान सभी मोबाइल नेटवर्क भी सील हो गए थे। कोई भी फ़ोन नहीं लग रहा था। घटना के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे है कि इसकी गूंज सीएम के कानो तक पहुँच गयी है। कईयो पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment