एक घर से खोल रहे थे भैसा-व्यक्ति ने जागने पर किया विरोध
पेट में गोली मार भैसा लेकर हुए फरार-व्यक्ति आगरा रैफर
फ़िरोज़ाबाद में थाना टूण्डला क्षेत्र के गाँव नगला तुलसी में देर रात एक व्यक्ति के घर में करीब आधा दर्जन बदमाशो ने धावा बोल दिया। उसके घर में बंधा भैसा खोल कर ले जाने लगे। इस दौरान भैसा स्वामी की आँख खुल गयी। उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और भैसा लेकर फरार हो गए। गोली व्यक्ति के पेट में लगी। जिसे आनन्-फानन में जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया। भैंसे की कीमत 70 से 80 हजार रुपये बतायी गयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment