Translate

Wednesday, May 24, 2017

आखिर एसएसपी को देख क्यूँ भागे स्कोर्पियो सवार?

आखिर एसएसपी को देख क्यूँ भागे स्कोर्पियो सवार?

थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद गए पकड़ें

थाने पर एसएसपी खुद कर रहे है पूछताछ

अभी एक घंटे पहले थाना टूण्डला क्षेत्र ऍफ़ एच कॉलेज के पास आगरा फ़िरोज़ाबाद सीमा पर एसएसपी खुद चेकिंग अपने निर्देशन में करा रहे थे। तभी सपा का झंडा लगी एक स्कार्पियो वहां से गुजरी जिस पर कोई नम्बर नहीं था। पुलिस को देख उन्होंने ऍफ़ एच के बगल से गाँवों से अपने वाहन को फ़ुल स्पीड से निकाला। एसएसपी ने सभी थाना पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए। इस दौरान आसफाबाद पर थाना रसूलपुर पुलिस ने पकड़ लिया। यहाँ एसएसपी भी आ गए। इस दौरान पकडे गए दो लोगों से एसएसपी खुद थाना रसूलपुर में दोनों युवको से पूछताछ कर रहे है। उनके वाहन की भी तलाशी ली जा रही है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार

No comments: