Translate

Tuesday, May 23, 2017

ज़िला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने जैविक उत्पादन करने वाले कृषकों से की जैविक प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र बनवाने की अपील

ज़िला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने जैविक उत्पादन करने वाले कृषकों से की जैविक प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र बनवाने की अपील

फ़िरोज़ाबाद।।ज़िला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त शाकभाजी,मसाला एवं फलोत्पादक कृषक जैविक विधि से हुए उत्पादन को प्रमाणित कराने हेतु जैविक सलाहकार संजीव कुमार (मो.9675628243) के माध्यम से पंजीयन करा सकते है,पंजीयन के लिए खतौनी,पैन कार्ड,आधार कार्ड,जी.टी.एस और वर्ष भर में उगाही जाने वाली फसलों की कार्ययोजना क्षेत्रफल सहित सभी अभिलेखों के साथ रजिस्ट्रेशन 0.1 से 0.2 हेक्टेयर के लिए 1200 रुपए जमा कराना होगा,बीज प्रमाणीकरण निरीक्षक कृषक के प्रक्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत जैविक उत्पाद पाये जाने पर 1500 रुपए शुल्क जमा करने पर जैविक प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र निर्गत कर कृषक को उपलब्ध कराया जायेगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: