Translate

Wednesday, May 17, 2017

सराफा व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कर रहे दुकादारो को समझाया

***सराफा व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कर रहे दुकादारो को समझाया***

****किया दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध*****

*****24 घंटे पिकेट की व्यवस्था को भी किया चेक*****

फिरोजाबाद ।।बीते दिन मथुरा में हुए सराफा व्यापारी हत्याकांड के बाद जिले के सराफा व्यापारियो में दहशत का माहौल छा गया है। मुख्य सराफा बाजार में वे अपनी अपनी दुकानें बंद करने जा रहे थे। तभी एसएसपी अजय कुमार मौके पर पहुँच गए। उन्होंने दुकानदारो को समझाते हुए सुरक्षा के लिए सचेत किया तो पुलिस के प्रति भी आश्वस्त किया। साथ ही सभी दुकानदारो को अपनी दुकानो के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे पिकेट की व्यवस्था को चेक किया जो कि अलर्ट पायी गयी। जो 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में लागई गयी है।साथ ही पुलिस की तरफ से भी कुव्ह कैमरे लगवाने की बात कही। थाना उत्तर और दक्षिण के एसएचओ को सख्त हिदायत दी गयी की रात्रि गस्त और पेट्रोलिंग में इजाफा करें। इसके अलावा पुलिस फोर्स को लगातार चेक करते रहे। एसएसपी के इस कदम के बाद कहीं हद तक यहाँ के सराफा व्यापारियों ने राहत की सांस ली
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ  फ़िरोज़ाबाद फ़ोन नंम्बर, 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: