Translate

Sunday, May 28, 2017

ब्लाक परिसर मोहम्मदी में आज उपकृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी की अध्यक्षता में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया

मोहम्मदी-खीरी। ब्लाक परिसर मोहम्मदी में आज उपकृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी की अध्यक्षता में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दवाओं एवं बीजों के स्टाल लगाये गये तथा कृतिम गर्भाधान स्टालों का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर कई कम्पनियों द्वारा भी अपने-अपने स्टाल लगाये गये तथा मृदा परीक्षण का भी स्टाल लगाया गया।इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को बुलाया गया था, मेले के दौरान कृषकों को सम्बोधित करते हुये डाक्टर सुहेल ने किसानों से हाथ जोडकर अपील की कि किसान भाइयों कृपया सब्जियों में कोराजन दवा का प्रयोग बिल्कुल न करें, इस दवा का असर असल में 90 दिनो तक रहता है, लेकिन सब्जियां इतने दिनों तक नहीं रहती, इसकी जगह पर सब्जियों में फिप्रोनिल घोल का प्रयोग करें। डा0 सुहेल ने बताया कि ट्राइकोकार्ड नाम से एक कार्ड आता है जिसकी कीमत सरकारी तौर पर 35 से 50 रूपये के मध्य होती है इस कार्ड से किसी भी फसल पर दो सौ प्रकार के कीटों की रोकथाम होती है, यह कार्ड बायोकेमिकल आधारित होता है। इस गोष्ठी में मौजूद किसानों ने जब कृषि अधिकारियों से अपने सवालों का जबाव पूछा तो कम पढे-लिखे किसानों को उनके सही जबाव मिलते नहीं दिखे इसके अलावा इस गोष्ठी का आयोजन इतनी जल्दबाजी में किया गया कि पूरे ब्लाक क्षेत्र से वमुश्किल 50 किसान ही आ सके, ऐसी महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन बिना किसी प्रचार -प्रसार के किया गया जिस कारण गोष्ठी में किसान सम्मिलित ही नहीं हो सके। इस मौके पर जिला कृषि उपनिदेशक डा0 शिवकुमार केसरी ने कहा कि सभी किसान अपना आनलाइन पंजीकरण करवा लें, भविष्य में किसानों को हर प्रकार की सब्सिडी उनके खातों में ही मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान या उससे पूर्व मीडिया को कोई भी सूचना नहीं दी गयी, कार्यक्रम के दौरान जिले के तमाम कृषि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: