गरीबी से परेशान युवक ने मालगाडी के आगे लगाई छलांग
उन्नाव।।बीमारी से आजिज युवक ने सोमवार की देर रात मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। क्षत-विक्षत शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कस्बे के मोहल्ला सरांय सूबेदार मियागंज रोड निवासी राजकुमार उर्फ भूरे पाल का पुत्र सूरज (20) पिछले दो साल से मानसिक बीमारी से त्रस्त था। इलाज के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हुआ। कई दिनों से गुमशुम रह रहा सूरज बीती रात दोस्त के घर जाने की बात कह घर से निकला और का पांच सौ मीटर दूर रेलवे लाइन के पास पहुंचकर ट्रेन आने का इंतजार करने लगा। इसी बीच उन्नाव से आ रही थामसगंज मालगाड़ी को देख उसने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि उसका इलाज लखनऊ पीजीआई समेत अन्य जगहों पर कराया, पर बीमारी से निजाद नहीं मिली। उसके हाथ में फफोले पड़ गए थे। ¨जदगी बोझ बनता देख उसने जान दे दी।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment