Translate

Monday, May 29, 2017

स्कूलों में लगाई जाएगी दान पेटियां, लोग कर सकेंगे गुप्तदान

स्कूलों में लगाई जाएगी दान पेटियां, लोग कर सकेंगे गुप्तदान

राजस्थान। धौलपुर ।।जिले के सैंपऊ गांव में एक स्कूल से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार अब सरकारी स्कूलों में मंदिरों की तर्ज पर दान पेटियां लगवाने की तैयारी कर रही है। इन पेटियों को अक्षय पेटिया नाम दिया गया है। शादी की वर्षगांव, बच्चों के जन्म दिन या अन्य खास मौकों पर लोग इसमें दान राशि भेंट कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने अक्षय पेटिका लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इन पेटियों में आने वाली राशि से कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए पेटियों पर दो ताले लगाए जाएंगे। इनमें एक ताले की चाबी संस्था प्रधान को दूसरे ताले की चाबी विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति या विद्यालय प्रबंधन समिति के मनोनीत सदस्य के पास रहेगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक नथमल डिडेल का कहना है कि अक्षय पेटिका स्कूलों में लगने से सहयोग राशि को व्यवस्थित रूप संग्रहित किया जा सकेगा तथा स्कूल प्रबंधन में समुदायों की भागीदारी को बढ़ाया जा सकेगा।अक्षय पेटिका में आने वाली राशि रजिस्टर में प्रविस्ट की जाएगी और इस राशि का उपयोग स्कूल के लिए आकस्मिक और अतिरिक्त व्यय के लिए किया जा सकेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों सहायता राशि प्राप्त होती है, लेकिन इसके संग्रहण की व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होती। अक्षय पेटिका की व्यवस्था होने से दान या सहयोग राशि को सुव्यवस्थित रूप से संग्रहित किया जा सकेगा। अक्षय पेटिका को स्कूल के सरस्वती मंदिर या कार्यालय कक्ष के बाहर लगाया जा सकेगा। शुरूआती तौर पर प्रदेश के 14500 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अक्षय पेटिका लगाने की तैयार की जा रही है।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: