Translate

Thursday, May 18, 2017

अरुण सिंह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पे चुनाव लड़े और चुनाव जीतें

उन्नाव जिला के ब्लॉक नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह जो की समाजवादी पार्टी  सरकार में काफी चर्चित नाम रहा अरुण सिंह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पे चुनाव लड़े और चुनाव जीतें उसके बाद विधान सभा चुनाव जब नजदीक आये तब समाजवादी पार्टी में रहते हुए बसपा प्रत्यासी की मीटिंग कराई उसके बाद चुनाव जब करीब आया तो जिले की हर विधान सभा सीट पे बीजेपी का विरोध किया और अब उसी बीजेपी में जाने की उनकी पूरी तैयारी है जो की बीजेपी को खुद सोचना चाहिए की कोई व्यक्ति पार्टी का इतना विरोध करे इस तरह के व्यक्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नही होनी चाहिए की जो व्यक्ति समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर के ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े और जीत गए पार्टी ने विश्वास करके जिस व्यक्ति को टिकट दिया जो टिकट मिलने के बाद चुनाव जीत गए जब वो उस पार्टी के नही हुए उसके कुछ दिन बाद ही मोहान विधान सभा के बसपा प्रत्यासी राधे लाल रावत की मीटिंग ब्लॉक में कराइ और बीजेपी प्रत्यासी बृजेश रावत का विरोध किया और यही काम पुरवा में समाजवादी पार्टी प्रत्यासी उदय राज यादव के पक्ष में रहकर उत्तमचद्र लोधी बीजेपी प्रत्यासी इनका भी विरोध जम के किया और आज उसी बीजेपी में जाने के लिए पूरे जोर शोर से कमर कस ली है अब ये आम जनता को नहीं अब तो पार्टी के वरिष्ट नेताओं को खुद सोचना चाहिए की जो व्यक्ति पार्टी से टिकट लेकर चुनाव जीतने के बाद पार्टी का नहीं हुआ तो वो बीजेपी का कैसे होगा
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: