Translate

Thursday, May 18, 2017

बीते दिन महिला के साथ हुयी लूट का किया खुलासा-तीन लुटेरे पकड़े

***जसराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता***

**** बीते दिन महिला के साथ हुयी लूट का  किया खुलासा-तीन लुटेरे पकड़े ****

**लूट की सारी नगदी व आभूषण भी बरामद**

**चोरी की काली पल्सर भी पुलिस ने पकड़ी**

***तमंचे के बल पर तीन साल के बेटे को निशाना बनाकर की थी लूट****

**सीसीटीवी फुटेज में आ गयी थी तस्वीरें***

बताते चले थाना जसराना के बाईपास मार्ग पर बीते दिन दोपहर एक महिला जो कि अपने तीन साल के बेटे के साथ पैदल जा रही थी को पल्सर बाइक सवार तीन लुटेरों को पुत्र के ऊपर तमंचा रख लूट लिया था। इस दौरान उनके चित्र पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गए थे।जसराना थाना प्रभाऱी संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ शाम को जसराना के बडागाँव नहर पुल के पास घेराबंदी करते हुए तीनो को पकड़ लिया। जिनके पास से लूट की चार हजार नगदी। कुण्डल, पेंडल आदि भी बरामद किये। चोरी की काली पल्सर बाइक संख्या up 84 j 2005 को भी पकड़ा है। तीनो ने अपने नाम थाना सिरसागंज क्षेत्र कोठी सिरोलिया निवासी सुशील पुत्र सोपाली, थाना जसराना के गाड़ीवान निवासी कुलदीप पुत्र वेदप्रकाश, थाना  सिरसागंज के सिरोलिया निवासी रामू पुत्र रामनरेश बताया है। इस खबर के साथ दिये गये इनके चित्र संग इनके नाम की चिट व् उन पर लिखे मुकदमे भी अंकित है। एसएसपी अजय कुमार आज इस सम्बन्ध में पुलिस लाइन में वार्ता कर दोपहर दो बजे घटना का खुलासा करेंगे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: