उन्नाव: मस्तिष्क ज्वर से 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को बचाने के लिए गुरुवार से दूसरी बार जेई टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। अभियान में पहले अभियान के छूटे 2 लाख 29 हजार 374 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 228 टीमें लगाई गई हैं। अभियान लगे कर्मचारियों ने लापरवाही की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।यह जानकारी कार्यकारी मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने बताया गुरुवार को जनपद के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री सिविल लाइंस क्षेत्र के मलिन बस्ती पूरब खेड़ा से अभियान का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए 373 एएनएम लगाई गई हैं। बच्चों को घरों से सत्र स्थल तक लाने के लिए आशाबहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाए गए हैं। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र ने बताया कि एईएफआई टीमों और मेडिकल किटों का भी प्रबंध कराया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को वैक्सीन कोल्डचेन की निगरानी तथा सेक्टर चिकित्साधिकारियों को सत्र स्थलों की निगरानी सौंपी गई है। स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी लालबहादुर यादव, सीएमएस डॉ एसपी चौधरी मौजूद रहे।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, May 26, 2017
पहले अभियान के छूटे 2 लाख 29 हजार 374 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment