Translate

Monday, May 29, 2017

मोहम्मदी के तीनो टॉपर उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी से

मोहम्मदी के तीनो टॉपर उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी से

मोहम्मदी।स्कूल के कुल 75% बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की हर बार की भांति एक बार फिर मोहम्मदी तहसील के ऊपर के तीनों टॉपर उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के रहे, नगर के प्रमुख व्यवसायी तथा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्री राजेश कुमार गुप्ता उर्फ़ बड़े गुड्डू की बेटी श्रेया गुप्ता ने 95.6%* अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया वहीं दूसरा स्थान IIT रूडकी गोल्ड मेडलिस्ट अनूप कुमार गुप्ता के सुपुत्र  प्रथम गुप्ता ने 92% अंक अर्जित कर लिया तथा तीसरा स्थान गोला रोड स्थित सीमेंट व्यवसायी  श्री शिव किशोर मिश्र की पुत्री  यशी मिश्र ने 92% अंक प्राप्त कर लिया।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: