थाना सिरसागंज के गाँव पेगू में डायल 100 वाहन पर पथराव
छेड़खानी की सूचना पर थी पहुँची-शीशे भी किये क्षत्रिग्रस्त
थाना सिरसागंज के गांव पेगू में डायल 100 वाहन को सूचना मिली की कोई लड़की छेड़खानी पर विवाद बढ़ गया है इस पर वह मौके पर पहुँची तो वहां उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। जिसमे शीशे भी क्षत्रिग्रस्त हुए। फिलहाल डायल 100 का यह वाहन सिरसागंज थाने में खड़ा है और गाँव में भी शांति है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment