Translate

Monday, May 29, 2017

असलहे की दम पर मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी व लूट करने का प्रयास

असलहे की दम पर मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी व लूट करने का प्रयास
----------------------------------
सीसी टीवी कैमरे मे कैद हूई घटना

जिला अस्पताल चौराहे की वारदात, जांच मे जुटी पुलिस

रायबरेली,उ0,प्र, जिला अस्पताल चौराहा निकट एक मेडिकल संचालक से असलहा दिखा कर रंगदारी  व गल्ला मे रखे रुपये लूटने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है घटना की असलियत दुकान मे लगे सी सी टीवी कैमरे मे कैद हो गया वही संचालक की तहरीर पर पुलिस जांच मे जुट गई है घटना के मुताबिक अस्पताल चौराहा स्थिति ओम शाई मेडिकल मे बीती राति लगभग 10.30 बजे बाईक सवार दो युवको ने दुकान पर पहुच कर संचालक धर्मेन्द पाल के भाई जितेन्द्र पाल को पहले असलहा दिखाया फिर असलहा निकाल कर काउंटर पर रखते हुए पचास हजार रुपये रंगदारी की बात कही, दुकानदार के शोर मचाने पर दोनो बदमाश भाग खड़े हुए वही घटना की सूचना 100 डायल पर दी गई है पुलिस जांच मे जुटी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: