Translate

Saturday, May 20, 2017

दर्जनो विघालय मे तैनात अध्यापक /अध्यापिका विघालयो मे नजर नही आती है जिस पर प्रसाशन मौन

मोहम्मदी -विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विघालय मोहम्मदपुर दीना सहित पूरी न्यायपंचायत के दर्जनो विघालय मे तैनात अध्यापक /अध्यापिका विघालयो मे नजर नही आती है ।यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।विघालयो मे बच्चो की संख्या कम ही देखने को मिलती है ।विघालयो मे गंदगी का सामराज्य कायम है ।अधिकांश विघालयो मे पढाई के नाम पर खाना पूर्ति ही की जाती है ।पीने के पानी से लेकर माध्यान भोजन आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से नही चलती दिखाई देती है ।इस सम्बन्ध मे आला अधिकारियो से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि इन सभी समस्याओ का निराकरण किया जा रहा है ।कुछ ही समय मे इसके परिणाम दिखाई देगे तथा दोषी व्यक्तियो को वक्सा नही जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: