Translate

Tuesday, May 30, 2017

तहसीलदार पर सेवा पुस्तिका शाजिसन गायब करने की रिपोर्ट दर्ज

तहसीलदार पर सेवा पुस्तिका शाजिसन गायब करने की रिपोर्ट दर्ज ।
-------------------------------
2012  से सेवानिवृत्त संग्रह अमीन हरि नारायण मिश्र की सेवा पुस्तिका चल रही है गायब ।

तहसीलदार का बेतुका बयान कहा कि पीड़ित ने स्वम गायब की है पुस्तिका ।

रायबरेली ।तिलोई के सेवानिवृत्त संग्रह अमीन हरि नारायण मिश्र की सेवा पुस्तिका तहसीलदार द्वारा गायब किये जाने की आज  राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ ने रिपोर्ट दर्ज के ली है । सेवानिवृत्त संग्रह हरि नारायण का आरोप है कि उनकी सेवा पुस्तिका   उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से वर्तमान तहसीलदार रामपाल तिवारी द्वारा नही दी जा रही है ।सेवानिवृत्त संग्रह अमीन वर्ष 2012 से लगातार अपनी सेवा पुस्तिका की मांग तहसीलदार से करता चला आ रहा है परंतु तहसीलदार उनसे पुरानी रंजिश के चलते हर बार कोई ना कोई झूठी कहानी बता कर उन्हें वापस भेज देते थे ।जबकि अन्य तहसीलदारों ने जनसूचना के अंतर्गत लिखित रूप से दिनांक 08/10/2014 ,18/10/14 तथा पत्र संख्या 262 दिनांक  06/10/2015  द्वारा अवगत कराया कि चालान संख्या 87 दिनांक 02/ 07/ 2012 के माध्यम से मूल सेवा पुस्तिका मुख्यालय भेजी गई है ।अपर जिलाधिकारी (  वि /रा0) के पत्र संख्या 757 / मु0रा0ले0 दिनांक 14/ 12/ 2012 में उल्लेख किया गया कि सेवा पुस्तिका 01/09/2012 को तहसील भेजी गई थी ।जो अनु संस्मारक पत्र संख्या 686 दिनांक 21/10 /2012 व 443 दिनांक 08/11/2012 भेजे जाने के बाद भी मुख्यालय वापस नही भेजी गयी। पीड़ित का कहना है कि इससे स्पष्ट है कि सेवा पुस्तिका तहसीलदार तिलोई के पास ही है परंतु तहसीलदार है कि इसको मानने के लिए तैयार ही नही है सेवानिवृत्त संग्रह अमीन श्री मिश्र ने भी जब तहसीलदार से जानकारी चाही तो उल्टा तहसीदार ने श्री मिश्र को ही सेवा पुस्तिका गायब करने का आरोप लगा दिया उन्होंने कहा कि तुमने ही अपनी पुस्तिका गायब की है और उल्टा मुझे फसा रहे हों ।बताते चले कि सरकारी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सरकारी सम्पत्ति होती है ।जिसे विभाग अपने पास सुरक्षित रखता है । श्री मिश्र ने शिकायती पत्र में कहा है कि उन्हें रामपाल तिवारी के नायब तहसीलदार पद पर रहते हुए द्वितीय वेतनमान का लाभ दिया गया था ।तभी से तहसीदार रामपाल उनसे रंजिश रखते है और उनकी सेवा पुस्तिका गायब करवाकर लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रहे है ।सेवानिवृत्त संग्रह अमीन हरि नारायण मिश्र ने तहसीलदार के विरुद्ध सेवा पुस्तिका गायब करवाने , साजिश रचने, जनसूचना आयोग को झूठी सूचनायें देने तथा पीडित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: