Translate

Tuesday, May 23, 2017

एसएसपी अजय कुमार ने बढ़ाई है जिले की शान

एसएसपी अजय कुमार ने बढ़ाई है जिले की शान

डीजीपी के सम्मान से गौरवान्वित है सुहागनगरी

पुलिस प्रशासन का भी , पूरी यूपी में बढ़ा कद

फिरोजाबाद।। बताते चले लखनऊ में डीजीपी ने फ़िरोज़ाबाद के प्रमुख उद्योगपति संजय मित्तल को सकुशल  अपहरण मुक्त कराने पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एसएचओ टूण्डला, पीआरओ मनोज, कांस्टेबल राजबहादुर, कुमार एसएसपी ड्राइवर डोरीलाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे जिले की पुलिस जहाँ पूरी यूपी में कद बढ़ा, क्योंकि वहां सभी जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद थे तो वही फिरोजाबाद जिले का भी गौरव बढ़ा है। एसएसपी की इस सफलता पर पूरा शहर खुश है तो उन्होंने खुद भी कहा वास्तव में उनके लिए ये वे यादगार पल रहेंगे जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। जिले की जनता ने भी धैर्य रख उनका उतना ही साथ दिया है जितना पुलिस टीम ने दिया। इस सम्मान के लिए सभी जनता उनकी पूरी टीम और हर एक वह शख्स जिसने पुलिस का मुश्किल घड़ी में साथ दिया है बधाई का पात्र है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फिरोजाबाद
फोन नंम्बर, 9927086925

No comments: