ससुरालियों पर कार्यवाही को दूसरे दिन भी जारी भूख हड़ताल
विवाहिता अपने परिजनों संग मांग रही न्याय
नगर के गान्धी पार्क में थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला जलेसर रोड निवासी विवाहिता बबली का अपने ससुरालियों जो की शिकोहबाद के शंकरपुरी गली नम्बर तीन निवासी है पर दहेज़ की मांग, घर से शादी के सात माह बाद ही निकालने को लेकर पति के दूसरी महिला से अवैध सम्बंध की बात कहते हुये भूख हड़ताल पर बैठी है। यह धरना दूसरे दिन भी जारी रहा
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment