पत्नी का कहना-पति के है किसी अन्य महिला से संबंध
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला निवासी 23 वर्षीय बबली ने बताया उसकी शादी थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंकरपुरी निवासी गौरव पुत्र उमेश चंद्र यादव के साथ 11 मई 2015 को हुयी थी। शादी के दो तीन महीने बाद ही उसे पता चल गया था कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध है। फिर उसे दिसंबर माह में मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उसके बाद उसने 14 फरवरी को कोर्ट में दहेज़ की मांग का केस डाला। 17 मार्च को महिला थाने में तहरीर दी। पर सभी जगह उन्होंने पैसा भर दिया। बीते अप्रैल माह में उनके घर पर फायरिंग की गयी। इस बारे में थाना उत्तर में तहरीर दी, पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। अब वह और उसके परिजन ग़ांधी पार्क में पति व् ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना व भूख हड़ताल पर 2 दिन से बैठी बबली यादव की तबियत बिगड़ी इलाज के लिए परिजनो ने सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती परिजनों ने लगाया प्रशासन पर अनदेखी का आरोप।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
No comments:
Post a Comment