Translate

Friday, February 14, 2020

तिकोनिया पार्क काकादेव मे रिपब्लिकन पार्टी की बैठक सम्पन्न



कानपुर । भारतीय जनता पार्टी की जुझारू सदस्य श्रद्धा देशपाण्डेय ने काकादेव के तिकोनिया पार्क मे सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजन की गयी जिसमे राज्य मंत्री रामदास आठवले के दिशा निर्देश पर भाजपा का एक धडा रिपब्लिकन पार्टी के विस्तार को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी की सदस्य श्रद्धा ने लोगो को पार्टी की जन कल्याण नीति का हवाला देते हुए प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा देश और जन हित मे किये गये कार्यों को गिनाये 370,35ए,गरीबों को घर दिए जाने, के अलावा देश की सुरक्षा के मद्देनजर लिए गये फैसलों को गिनाये हुए लोगो सदस्यता ग्रहण करते को लेकर प्रेरित किया अलावा रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख रामदास आंवले के कार्यो को भी गिनवाया इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, कुनाल,कपिल मिश्र,शशी,सन्तोष विश्वकर्मा,एव लाल सिह मौजूद थे।             

मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: