Translate

Saturday, February 29, 2020

पिनाहट कस्बा का होगा कायाकल्प, 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी,

लखनऊ की टीम ने कस्बा का किया निरीक्षण, नंदगवां चौराहा का होगा सुंदरीकरण लिखा जाएगा इतिहास


पिनाहट,आगरा ।। कस्बा पिनाहट के अब दिन सुधारने वाले हैं कई करोड़ की लागत से कस्बा में विकास कार्य किया जाएगा जिसके लिए लखनऊ से पहुंची टीम ने निरीक्षण किया और उसका खाता तैयार किया है, साथ ही कस्बा के विकास के लिए 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी हो गई है, जल्दी कार्य शुरू होगा, जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के तहत कस्बा के दिन बहुरने वाले हैं वाले हैं,  क्षेत्रीय विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कस्बा के लिए 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी हुई है, कस्बा में विकास कार्यो के लिए लखनऊ से टीम यहां पहुंची जहां लखनऊ से आय अब्दुल खान आर्किटेक्ट, उमा चौहान आर्किटेक्ट कार्य योजना के लिए निरीक्षण किया, पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के तहत कस्बा में नंदगवां मार्ग, एवं अरनोटा मार्ग पर 1.5 किलोमीटर तक डिवाइडर एवं सड़क किनारे इंटरलॉकिंग, नंदगवां तिराहा का सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही, तिराहे के बीच में स्लाइड बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर पिनाहट का इतिहास और महान लोगों की हिस्ट्री अंकित होगी, जिससे लोग पिनाहट के इतिहास को जान सकेंगे,साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा कस्बा में सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, एवं वाटर एटीएम, और नगर पंचायत के ट्यूबवेल सोलर पिलेट से चलेंगे, मोहल्ला पुरनपुरा के पास बीहड़ की गहरी खाई को पूरी तरह से पाटकर पार्क का निर्माण किया जाएगा, पिनाहट नगर में इस कार्य योजना से कई 10 वर्ष विकास कार्य किए जाएंगे, जिसकी पहली किस्त रिलीज हो गई है, वहीं विकास कार्य की हर वर्ष किस रिलीज की जाएगी, इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार,संजय गुप्ता, संतोष गहलोत,श्याम सुंदर शर्मा, देवानंद परिहार आदि मौजूद रहे थे।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: