Translate

Sunday, February 23, 2020

325 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार


एटा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाई जा रही 325 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 21-02-2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रक में धान की भूसी की बोरियों के नीचे छुपाकर तस्करी को हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही गैरप्रांतीय अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को एआरटीओ अॉफिस के पास से समय करीब 10:20 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके से ट्रक में छुपाकर रखी गई 325 पेटी (225 पेटी अंग्रेजी+100 पेटी देशी) अवैध गैरप्रांतीय शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने वाहन मालिक व ओमवीर निवासी खाटी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज,गौरव निवासी अमांपुर जनपद कासगंज तथा विनोद निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जिला कासगंज के साथ मिलकर शराब तस्करी का कार्य करता है। इस प्रकार इस अवैध धंधे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दूसरे प्रांत से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ०प्र० तथा अन्य राज्यों में मंहगी दर पर बेचकर उ०प्र० सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु०सं०- 79/2020 धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त प्रताप पुत्र बलदेव सिंह निवासी काशीपुर डबरा,ग्वालियर मध्यप्रदेश प्रकाश में आए अभियुक्त 1- ओमवीर निवासी खाटी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज, 2- गौरव निवासी अमांपुर जनपद कासगंज,3- विनोद निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जिला कासगंज, 4- ट्रक मालिक नाम पता अज्ञात बरामद माल 1- 325 पेटी गैरप्रांतीय अवैध शराब (कीमत करीब 17 लाख रुपए), 2- एक ट्रक नम्बर RJ 14GB8027 गिरफ्तार करने वाली पुलिस 1- एसएसआई अनुज कुमार शर्मा,2- उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, 3- आरक्षी संतोष कुमार, 4- आरक्षी शैलेन्द्र कुमार, 5- मु० आरक्षी चालक दिनेश कुमार जनपदीय स्वॉट टीम 1- उ.नि.विनय कुमार शर्मा, 2- आरक्षी महेंद्र सिंह, 3- आरक्षी सुरजीत सिंह, 4- आरक्षी अभिषेक, 5- आरक्षी प्रदीप, 6- आरक्षी वीरेंद्र, 7- चालक दिनेश चन्द्र

एटा से बी०एस०बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: