बम बम भोले,हर हर महादेव के जयघोष से मतौली गांव गुंजायमान हो गया
रायबरेली। राही ब्लॉक क्षेत्र के पूरे मतौली मजरे भांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शंकर की भव्य बारात ढ़ोल नगााडों व गाजे बाजे के साथ निकाली गई। परंपरागत ढंग से महाशिवरात्रि के दिन निकली शिव की बारात ओंकारेश्वर मंदिर से चलकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची जहां पर शिव भक्तों ने बारात का विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्वागत किया।विशाल शिव बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने सहभागिता की।बारात में बैंड बाजा और डीजे के भक्ति धुन पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्त नाचते और झूमते नजर आए। शिव बारात में अनेकों तरह की सजीव झांकी सजाई गई थी जिसमें रथ पर सवार झांकियों में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र शिव पार्वती का सिंहासन, गणेश सिंहासन और भूत प्रेतों की टोलियां बानर सेना की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बारात में भगवान शिव के जयकारों से मतौली गांव गुंजायमान हो रहा था।
मेला आयोजक संतदीन मिश्रा ने कहा कि मेले को लगते 32 वर्ष हो गये है और निरंतर यह मेला और भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा निकलती रहेगी। मंदिर परिसर पर ही मेला भी लगा हुआ था जहां जवाबी कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जगदीश शंकर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राम किसुन यादव, पूर्व प्रधान मो.हसीब,राजन मिश्रा, मोनू अग्निहोत्री, सोनू,बीरू,मंगलम समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment