Translate

Sunday, February 23, 2020

बुजुर्ग महिला को सुबह की रेस लगा रही घोड़ी ने बुरी तरह कुचल कर मरणासन्न अवस्था मे छोड़ा


महराजगंज,रायबरेली।। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के नाम खेरवा मजरे मुरैनी में सुबह लगभग 7:00 बजे नित्य क्रिया से लौट रही बुजुर्ग महिला को सुबह की रेस लगा रही घोड़ी ने बुरी तरह कुचल कर मरणासन्न  कर दिया महिला के चिल्लाने पर लोग लाठी-डंडे लेकर दौडे और गंभीर रूप से लहूलुहान महिला को सीएचसी लाया गया किंतु उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है सुबह-सुबह इस लोमहर्षक घटना से लोगों में रोष व्याप्त है मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले भगवती उर्फ चुन्नू पासी की पत्नी रामरती 65 नित्य क्रिया के लिए गांव से बाहर गई थी और वापस लौट रही थी बताते हैं कि गांव के ही रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह चार-पांच दिन पहले एक नई घोड़ी खरीद कर लाए हैं जिसको सुबह उन्होंने रेस लगाने के लिए छोड लिया था दौड़ लगा रही घोडी ने अचानक रामरती पर छलांग लगा दी और टापो से बुरी तरह कुचल दिया रामरती के चिल्लाने पर आसपास लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और घोड़ी को मारपीट कर भगाया लहूलुहान रामरती को  108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर कर दिया है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: