Translate

Friday, February 28, 2020

वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लकड़ कट्टे जंगल का कर रहे कटान



बंडा,शाहजहांपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के सुनासर नाथ के जंगल से लाखों रुपए की जंगली लकड़ी का लकड़ कट्टे रोजाना कटान करते हैं जिसमें वन विभाग के अधिकारी लाखों रुपए की मोटी रकम लेकर जंगल को उजाड़ने का काम करते हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी मिलकर उस लकड़ी को अपने थाने से बाहर निकलवाने का काम करती है आज सुबह करीब 4:00 बजे थाना क्षेत्र के लालपुर आजादपुर गांव के पास साल पेड़ की कटी हुई लकड़ी भरी यूपी 25 / 7722 डीसीएम पलट गई जिसमें साल पेड़ की 17  बोटे भरी हुई थी 100 नंबर की गाड़ी डीसीएम का पीछा कर रही थी जिसकी वजह से डीसीएम पलट गई थी सूचना पर पहुंची बंडा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उस डीसीएम को थाने लेकर आई खबर लिखे जाने तक ठेकेदार  के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया न ही  वन विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध  कोई कार्रवाई की गई। आला अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी इतनी लापरवाही बरती जा रही है । अब देखना यह होगा कि वन विभाग के किसी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई होती है या फिर इसी तरह से जंगल को उजाड़ा जाएगा

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: