Translate

Thursday, February 20, 2020

सफाई न होने पर चार सफाई कर्मियों का वेतन काटा गया


डलमऊ,रायबरेली।। नगर पंचायत अध्यक्ष को साफ सफाई पसंद है, अगर सफाई में लापरवाही बरती जाती है तो अध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसा ही हुआ है। बृहस्पतिवार को सफाई के ढेर कुछ मोहल्लों में मिलने पर वह सख्त हो गए और चार सफाई कर्मचारियों का वेतन काट दिया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर सफाई व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा सभी वार्डों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था पर अहम निगरानी रखी जा रही है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने नगर पंचायत कार्यालय में लगभग 2 बजे कर्मचारियों संग बैठक की बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था के साथ-साथ समस्याओं के बारे में भी कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं कुछ वार्डों में गंदगी पर नगर पंचायत अध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और चार कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश भी दे दिया। इस मौके पर लिपिक सोहराब अली शुभम गौड़ सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: