Translate

Friday, February 21, 2020

अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत

टक्कर मारने के बाद बालिका को पिकअप में लादकर सीएचसी जतुआ में छोड़कर हुआ फरार

रायबरेली।।  गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा मजरे हाजीपुर में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने अपने घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी निशा उम्र लगभग 5 वर्ष अपने घर के सामने खड़ंजा पर खेल रही थी और इसी समय भानु निवासी ठाकुर दीन का पुरवा अपनी पिकअप को अनियंत्रित तेज रफ्तार से भगाते हुए उसकी पुत्री निशा को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से निशा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिसकी खबर मिली तो अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने देखा कि उसकी बेटी अस्पताल में है और पिकअप चालक वहां से फरार हो गया परिजनों ने अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया की पिकअप से एक बालिका की मृत्यु हो गई है तहरीर प्राप्त हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: