Translate

Thursday, February 20, 2020

बेटियो ने वैज्ञानिक सर्जनात्मक कलात्मक प्रतिभा से महा विद्यालय का नाम रोशन किया।


बछरावां ,रायबरेली।। दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से रंगोली प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि "बेटियों की वैज्ञानिक सर्जनात्मक कलात्मक प्रतिभा ने देश में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। पूर्व प्राचार्य डॉ रामनरेश, चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव, उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री भगवान कुमार अवस्थी, ने पुरस्कार वितरित किए। इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष ममता शुक्ला ने बताया कि यह प्रतियोगिता अगस्त माह में आयोजित की गई थी जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर न्यू आर्ट्स कॉमर्स और साइंस कॉलेज अहमदाबाद एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता को माइक्रो साइकॉलजी विभाग के प्रो कुकरेजा के निर्देशन में संपन्न किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय को सफलता प्राप्त मिली । आज प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। चयनित होने वाले छात्र-छात्रा दरख्ता, अनन्या, अवंतिका, कृतिका, अमीषा, दिव्यानी, मोनालिसा आदि थे। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विज्ञान विभाग के डॉ पवन श्रीवास्तव , डॉ शिवाकांत शुक्ला, डॉ सत्येंद्र सिंह राठौर, दिलीप वर्मा, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ राकेश यादव, डॉ अमित, डॉ नंद किशोर साहू, डॉ संभव सिंह, अंकित, प्रवीण शुक्ला आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: