Translate

Friday, February 21, 2020

निरीक्षक के निर्देश हवा हवाई घटनाओ का लगा अम्बार, पुलिस बेलगाम


उन्नाव । कोतवाली गंगाघाट निरीक्षक के दावे हो रहे हवा हवाई थाना पुलिस लगा रही आदेशों को पलीता।निरीक्षक कोतवाली के सख्त तेवरों के बाद भी अपनी मनमानी करने से बाज़ नही आ रही थाना पुलिस लगातार हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।बीते माह से अब तक हुई शुक्लागंज में दर्जनों चोरी व मोबाइल लूट जैसी वारदातों के बाद भी सुकून की नींद सो रही कोतवाली पुलिस खुलासा करने में आख़िर क्यूँ नाकाम साबित हो रही कोतवाली पुलिस।बीते कुछ दिन पूर्व हुई रेलवे पुल के नीचे 4 घरों में चोरी व बालूघाट पर मोबाइल लूट के बाद भी नही हुई कार्यवाही पीड़िता के आरोपों के बाद भी खानापूर्ति कर लौटी चौकी पुलिस। सूत्रों की माने तो हालही में मादक पदार्थ बिक्री में गए जेल से वापस आने के बाद एक बार फिर ज़िले में शुरू हुआ मौत का कारोबार एक बार फिर महिलाएं व नाबालिग संभाल रहे मोर्चा।प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ अभियान को कोतवाली पुलिस दिखा रही ठेंगा पुराने बंद पड़े गंगा पुल से निकलने वाली छात्राओं के साथ पहले से घात लगाए पुल में मौजूद मनचले नशे में धुत करते हैं अस्ललता।आख़िर क्यूँ कार्यवाही करने से पीछे हट रही है कोतवाली पुलिस या एक बार फ़िर आंखों में पट्टी बांध कर रही किसी बड़ी अनहोनी का इन्तिज़ार।      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव  
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: