रायबरेली।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 4 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर से गम्भीर रूप से घायल मासूम को सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल मासूम असद के पिता मोबीन एवं ग्रामीणों ने बाइक से ट्रक का पीछा कर ट्रक को गूढ़ा बाजार में रोक लिया और चालक सहित ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। शिवगढ़ थाना ,थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है ट्रक का झोंका लगने से बच्चा गिरकर जख्मी हुआ है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment