जनपद के लोगों को मिल रहीं रविवार के दिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं : सांसद
शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुए आरोग्य मेले
शाहजहांपुर ।। जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान के लिए हर रविवार को शासन द्वारा जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन जा रहा है। इसी क्रम में फरवरी के अंतिम रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ला अजीजगंज आवास विकास कालोनी शाहजहाँपुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन अरुण कुमार सागर सांसद शाहजहाँपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी तरह जनपद में आयोजित सभी मेलों का उद्घाटन स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा किया गया।अरुण कुमार सागर सांसद ने कहा कि जनपद के लोगों को हर दिन मेलेगी स्वास्थ्य सेवाएं अवकाश के दिन दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों अपने काम काज की व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य परीक्षण करने का मौका नहीं मिलता था।इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की गयी। इस चौथे व अंतिम आरोग्य मेले में जिले के 11 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत जनपद के कुल 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा प्रदान की गयीं । डा. राजीव कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस मेले का आयोजन जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जा रहा है l समुदाय के लोगों को हर दिन मेलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और रविवार के दिन मेले में मिलने वाली सुविधाएं -बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचे और देखभाल , गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क, निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण , नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच , क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण आदि चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा भी मौजूद है। डा. शैलेन्द्र कुमार आर्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जन समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों को हर रविवार को एक मेले का आयोजन करके उन लोगों को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जती है जो लोग वाकी के दिनों में अपनी आजीविका कमाने के लिए व्यस्त रहते हैं। उनको रविवार अवकाश के दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी ।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment