Translate

Friday, February 21, 2020

असलहा निर्माता राशिद उर्फ पप्पू पकडा गया

  


कानपुर । लम्बे समय से अवैध औजार बनाने का कारोबार चलाने वाला ग्राम जामा मस्जिद कनौज का रहने वाला 28 वर्षीय राशिद उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल मजीद को आखीर घाटमपुर क्षेत्राधिकारी के कौशल नेत्रित्व मे थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह सोलंकी की टीम ने धर दबोचा भारी मात्रा मे बने अध बने औजार साथ असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये जब पुलिस टीम पहुंची तब अन्धेरे का फायदा उठा उसके अन्य साथी फरार हो ग ए जिनकी तलाश अब पुलिस को है फिलहाल पकडे गए राशिद से गहनता से पूछताछ कर रही है ।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: