Translate

Saturday, February 29, 2020

खेरागढ़ के गांव अयेला में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण हुए परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन


आगरा।। तहसील खेरागढ़ के सैया ब्लॉक के अयेला गाँव में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण होए पानी के लिए परेशान गुस्साए ग्रामीणों ने आज खेरागढ़ तहसीलदार सर्वेश कुमार को ज्ञापन दिया और बताया कि गेहूं की फसल पानी के लिए है।परंतु विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई 2 दिन से बंद कर दी गई है। हमारी फसल सूख रही है ।कृपया  विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई चालू कराने की कृपा करें गांव में कप्तान सिंह तोमर नाम के व्यक्ति का कहना है। कि हमारे पास बिल बकाया होने के बावजूद हम लोगों ने सैंया जेई को अवगत कराया कि फसल पकने के बाद हम विद्युत विभाग को अपना बिल अदा कर देंगे लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हमारी बात नहीं मानी और पूरे गांव की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण और किसान काफी परेशान है।हम सब लोग आज खेरागढ़ तहसीलदार को अवगत कराया गया है।और जल्द से जल्द हमारी विद्युत सप्लाई चालू कराने के निर्देश में ज्ञापन दिया गया है। किसानों का कहना है। कि हर दिन कोई ना कोई विद्युत विभाग के अधिकारियों लाइन कट करवा देते हैं। जिससे हम सब ग्रामीण काफी परेशान है और हमारी फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: