Translate

Friday, February 28, 2020

छात्र छात्राओं नै कला प्रदर्शन श्रुति प्रथम नीलकंठ ने की गंगा आरती


कानपुर।। बिठूर महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता से हुई वही कार्यक्रम के चलते गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया  इन प्रतियोगिताओं निर्णायक का निर्णय देने के लिए निर्णायक मंडल निर्धारित किया गया जिसमें प्रदीप तिवारी पंकज तिवारी कृष्ण मोहन शुक्ला सतीश शुक्ला सनी राव ने निष्पक्ष निर्णय दिए इसके अलावा शाम को गंगा मां के तट पर स्थित पत्थर घाट पर गंगा मां की महाआरती करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ बिठूर विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा बिठूर के पत्थर घाट से गंगा मां की महाआरती कर बिठूर महोत्सव का शुभारंभ किया इस महारथी में पांच आचार्य द्वारा वाराणसी की तर्ज पर वेद मंत्रों के बीच शंख घड़ियाल के साथ पूजन अर्चन किया गया आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में श्रुति शुक्ला प्रथम स्थान पर गीता मिश्रा द्वितीय स्थान पर जीनत तृतीय स्थान पर रही तो वही कविता गाने मनीषा सिंह प्रथम रोजी बानो अनामिका मिश्रा द्वितीय स्मिता वर्मा तृतीय स्थान पर रही । महोत्सव के दौरान नगर के विभिन्न उद्योगों एवं सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें प्रमुख रुप से जल निगम पशुपालन बेसिक शिक्षा बाल विकास पुष्टाहार जिला उद्योग केंद्र वन विभाग महिला कल्याण नगर निगम के लिए पंचायती राज विभाग के स्टॉल प्रमुख है वहीं शाम के कार्यक्रमों में प्रमुख रुप से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला चंद किशोर शुक्ला मारू मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे l वही बिठूर महोत्सव में पहली बार गंगा मां का अनूठा संगम देखने को मिला जिसमें श्री साईं धाम मंदिर जूही गौशाला साकेत नगर से आई 108 महिलाएं जो अपने सर पर कलश को लिए हुए थी ने बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट से गंगाजल भरकर बिठूर महोत्सव के मंच तक ले गई कलश यात्रा के दौरान सभी महिलाएं गंगा मां की जय घोष कर रही थी मैं बराजल कार्यक्रम में आचार्य अनूप कुमार पांडे व्यास व गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी द्वारा गंगा मां की पूजा अर्चना कर 108 कलश में जल भरवाया गया।  

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: