Translate

Thursday, February 20, 2020

महराजगंज प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज रायबरेली। बृहस्पतिवार को तहसील प्रेस क्लब महराजगंज की मासिक बैठक हुई संपन्न। बताते चलें राजन प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के बगल में रायबरेली रोड स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक में पत्रकारिता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले व अत्याचार पर भी नजर डाली गई। बैठक में उपस्थित विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट ने कहा पत्रकारों के साथ बदसलूकी अभद्रता होना बहुत दुखद है पत्रकार दिन रात मेहनत करके खबरों को एकत्रित करता है अगर किसी भी पत्रकार के साथ बदसलूकी व अभद्रता होती है तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आगामी रणनीति पर भी चर्चा किया गया। तहसील प्रेस क्लब महामंत्री विनय सिंह चौहान ने कहा तहसील प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्य संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में सामाजिक कार्यों को निरंतर करते हुए जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए यदि कोई भी बाधा आती है तो उसको सभी सदस्य मिलकर शक्ति के साथ दूर करने का काम करेंगे और तहसील प्रेस क्लब के किसी भी सदस्य को यदि कोई भी परेशान करने का काम करता है तो समय आने पर उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजन प्रजापति, महामंत्री विनय सिंह चौहान,  विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, संगठन मंत्री अरविंद मौर्य,  मंत्री कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: