Translate

Friday, February 28, 2020

बैठक में कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद शाहजहांपुर में कम्पनीज (अमेंडमेंट) एक्ट के अंतर्गत “कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सी.एस.आर)” समिट का आयोजन किया गया।इस बैठक में जनपद के सर्वोच्च उद्योगपति एवं बैंकर्स ने प्रतिभाग किया।बैठक में उपस्थित अधिकारीगण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर आयुक्त (नगर निगम), परियोजना निदेशक एवं उपयुक्त उद्योग शामिल थे।बैठक का आरम्भ 2019 में आये कम्पनीज एक्ट के संशोधन पर चर्चा के साथ हुआ।स्वस्थ भारत प्रेरक साक्षी सिंह सिरारी द्वारा पात्रता मानदंड, निष्पादन कि प्रक्रिया एवं गैर-अनुपालन से होने वाली शास्ति पर प्रकाश डाला गया। कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की । इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशासानिक- औद्योगिक समन्वय को सुदृढ़ करना था।भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास योजनायें  क्रियंकित की जाती हैं। उपयुक्त संस्थानों में से कई संस्थान भी एन.गी.ओ या फिर स्व-गठित सी.एस.आर समिति के माध्यम से कई मानवीय, सामाजिक एवं आर्थिक विकास कार्य कर रहे हैं।इन सभी गतिविधियों के असर को अधिकतम प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक है कि जानकारी का आदान प्रदान सुदृढ़किया जाए। बैठक में उपस्थित उद्योग बंधू में रोसा पॉवर, आई.ओ.सी.एल, बी.पि.सी.एल, इंडियन आयल, जी सुर्गिवेअर, डालमिया सुगर मिल आदि भी शामिल रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: