Translate

Saturday, February 29, 2020

सम्मानित हुए कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता


रायबरेली । 28 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अभिषेक गोयल जी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश शर्मा जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर जिला  कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं सहयोगी प्रशिक्षक कसक सोनकर,  रितिका गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, आशीष जायसवाल,बृजेश त्रिपाठी  को 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे ट्रेनिंग जनपद के समस्त खेल अनुदेशकों को ट्रेनिंग कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया। और साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आईएएस श्री अभिषेक गोयल जी ने कहा कि ऐसे ही कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कराटे मार्शल आर्ट्स जैसी शैलियां बहुत मददगार साबित होंगी । आप हमेशा यूं ही जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं और महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण देते रहें इसमें हर संभव आपकी मदद की जाएगी। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि श्री कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता जी ने हमारे सभी अर्जुन रूपी खेल अनुदेशकों को सेल्फ डिफेंस कराटे सिखा कर  इन्होंने द्रोणाचार्य का काम किया इसके लिए मैं कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद अदा करता हूं और भविष्य में ऐसे ही कामना करता हूं कि हमारे शिक्षा विभाग में ऐसे ही कार्य आप सदा ही करते रहेंगे मैं आपसे यही आशा करता हूं और जहां जरूरत पड़ेगी हम और हमारा पूरा विभाग आपके साथ  रहेगा वही  ए एसपी श्री गोपीनाथ सोनी ने भी कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा यह हमेशा ही सेल्स डिफेंस सिखाने के माध्यम से लगातार जनपद के लिए काम करते रहते हैं और जहां भी आवश्यकता पड़ेगी हमारा प्रशासन उनके साथ रहेगा और हमेशा ही आप यूं ही काम करते रहें ताकि छात्राएं एवं महिलाएं कराटे सेल्स डिफेंस सीखने के बाद अपने आप को सहज और सशक्त बनेगी और समाज में फैली गंदी मानसिकता का सामना वह स्वयं ही कर पाएंगी। क्योंकि कराटे मार्शल आर्ट सीखने के बाद हर छात्रा अपने आप को पूरी तरह से सशक्त और मजबूत  बनाएंगी इससे उनके अंदर का भय भी खत्म हो जाएगा इसलिए आज के समय सभी को सेल्स डिफेन्स कराटे की  ट्रेनिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: