Translate

Friday, February 21, 2020

शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया शिवरात्रि का त्योहार


महराजगंज,रायबरेली।। महाशिवरात्रि का पावन पर्व पर क्षेत्र के अनेक शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया शिवरात्रि का त्योहार वहीं अनेक शिव मंदिरों में सुबह से ही जल चढ़ाने वालों की भारी भरकम भीड़ देखी गई बताते चलें कि महराजगंज कस्बे में स्थित सुविख्यात दानेश्वर मंदिर परिसर में सुबह से ही महिलाओं व पुरुषों का जल अभिषेक करने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रही तो वहीं क्षेत्र के कैरेशवर व बाबा ओरी दास मंदिर तथा बछरावां रोड पर स्थित रवना तिराहे पर शिव मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगू यादव द्वारा जल अभिषेक के बाद विशाल मेले में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया तो वही महराजगंज कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र महराजगंज के अंदर स्थापित शिव मंदिर पर भी सुबह से ही जलाभिषेक व हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इस मौके पर अधिशासी अभियंता जयसिंह उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव अवर अभियंता दीपक कुमार अवर अभियंता रवि कुमार अवर अभियंता अवनीश कुमार मनोज कुमार सुनील कुमार हरिश्चंद्र मौर्य जगजीवन प्रसाद मन्नूलाल रामसुख मौर्य हार्दिक रंजन दिनेश कुमार हनुमान विजेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: