Translate

Saturday, February 29, 2020

महराजगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु  होली पर्व के मद्देनजर महराजगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली परिसर में होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत तथा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि,  होली जैसे पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाएं  यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, त्योहार के मद्देनजर गांव में कोई अराजकता फैला रहा हो, तो उन्हे सूचित करें तथा होली जैसे पावन  पर्व के चलते किसी भी ग्राम सभा में होलिका दहन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो, उस ग्राम सभा के लोग अभिलंब पुलिस को सूचित करें। होली के मद्देनजर बिना परमिशन डीजे नहीं बजाएं जाएंगे और कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार का उपद्रव करता है तो उन्हें सूचित करें जिससे कि, समय रहते समाज के ऐसे अराजक तत्वों पर नकेल लगाई जा सके तथा उत्पन्न विवादित मामले का निस्तारण किया जा सके। जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  त्योहार के मद्देनजर होने वाली समस्याओं से कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने ऐसे अवसरों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और हल्का इंचार्जो को निर्देशित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर समस्याओं का निराकरण करें। यदि उनकी जरूरत समझें तो, उन्हे भी अवगत कराएं। वे मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे चौकी इंचार्ज थुलवांसा विजय प्रताप सिंह एसआई श्याम चंद्र यादव एसआई जमुना प्रसाद तिवारी एसआई विकास नरेंद्र सिंह मोहम्मद सईद प्रधान पहाड़पुर संत कुमार चौधरी प्रधान हलोर दिनेश पासी प्रधान राजा कंसपुर प्रधान के तार मौर्य प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार कुन्नू प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: