Translate

Friday, February 21, 2020

आस्था और उत्साह के साथ श्री रामजानकी मन्दिर में किया गया प्रसाद वितरण



शाहजहांपुर।। भगवान शिव का उत्सव महाशिवरात्रि शुक्रवार को आस्था और उत्साह से मनाया गया। शहर के प्रमुख मन्दिर श्री रामजानकी मन्दिर धर्मार्थ पुरुषार्थ समिति रजि0 खिरनी बाग के कपाट आरती और पूजन के बाद सुबह 4ः00 बजे से खोल दिए गए थे। भगवान घर में फूल बंगला सजाया गया था। मौसम खराब होने के बावजूद सुबह के आरती के समय खाफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। उसके बाद 8ः00 बजे से मंदिर में पुनः भक्तों की कतार लग गई। बच्चे युवक युवती, महिला और पुरुष हर आयु वर्ग के लोगों में भगवान शिव के अभिषेक को लेकर खासा उत्साह नजर आया। भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर भक्तों ने उनका पूजन किया। इसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। प्रसाद वितरण करने वालों में समिति के महेश कुमार गुप्ता एड0, अक्शित गुप्ता, विनीत वर्मा, प्रवीन शर्मा, सजल, मनोज, राकेश, राजा, डब्बू, हरेन्द्र, मोहन, जितिन आदि सभी भक्तों का सहयोग रहा।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: