शिवगढ़,रायबरेली।। क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा निवासी रूबी यादव पत्नी बबलू यादव ने सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात एक स्वीपर अपना निजी अस्पताल चला रहा है।उसके बाद भी सीएचसी का स्टाफ चुप्पी साधे बैठा हुआ था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके गांव की ही निवासी रूबी यादव को 14 फरवरी को डिलीवरी के लिए सीएचसी लाया गया था वहां सीएचसी का सफाई कर्मी रामराज नॉर्मल डिलीवरी का हवाला देकर अपने निजी अस्पताल ले गया।आरोप है कि रात में बछरावां के प्राइवेट अस्पताल में ले जाने व ऑपरेशन कराने के नाम पर 30000 वसूली करने का प्रयास किया गया।परिजनों ने बताया कि अस्पताल से निकलने नहीं दिया जा रहा था लेकिन कांग्रेस नेता एवं गांव के ही निवासी दिनेश यादव के दखल के बाद जाने दिया किसी तरह भवानीगढ़ ले जाकर रूबी का प्रसव कराया और गर्भवती की जान की रक्षा हो सकी परंतु नवजात बच्चे को बचाया नहीं जा सका। शिकायती पत्र में साफ तौर पर कहा गया था कि अधीक्षक व अन्य स्टाफ की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।तो वही सीएचसी अधीक्षक डॉ एलपी सोनकर ने कहा कि सफाई कर्मी रामराज के खिलाफ प्राइवेट अस्पताल चलाने का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था घटनास्थल पर जाकर जांच की गई तो वहां पर कोई भी अस्पताल संचालित नहीं मिला।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment