Translate

Friday, February 28, 2020

सोने व लगभग सवा किलो चांदी के जेवर सहित अवैध असलहा बरामद, 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस.चनप्पा के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश त्रिपाठी के परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानन्द पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध एंव अनावरण को शेष अभियोग का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन मे 28 फरवरी को थानाध्यक्ष से0म0द0 नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना से0म0द0 पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उक्त आदेश के अनुपालन में ग्राम भरगवां में 21व 22 फरवरी 2020 को घटित घटना व थाना से0म0द0 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/20 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल व मुलजिम की बरामदगी हेतु 28 फरवरी 2020 को उ0नि0 श्री मदन कुमार थाना से0म0द0 जिला शाहजहांपुर द्वारा मय हमराही फोर्स के  ग्राम चांदापुर के तिराहे से मुखविर की सूचना पर  अभियुक्त शमीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी भरगवा थाना से0म0द0 शाह0पुर को उक्त घटना के माल सोने, चांदी के जेबर आदि सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक तमंचा देशी 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । अभियुक्त ने पूछताछ पर ग्राम भरगवा में दिनांक 21 व 22 फरवरी 2020 की रात्रि में उक्त घटना अपने साथी शिवपाल पुत्र शम्भू तथा हंसू उर्फ हंसराज पुत्र छोटे के के साथ मिलकर घटित करने का इकवाल किया है । उक्त अभियुक्त शमीम के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 74/20 धारा 3/25  A.ACT पंजीकृत कर एवं मु0अ0सं0 60/2020 में धारा 411 भादवि की वृद्धि करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
  
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: